भागलपुर, सितम्बर 13 -- फोरलेन से जोड़ने वाली सर्विस रोड की मांग को लेकर घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार के ग्रामीणों का बीते एक वर्षों से धरना-प्रदर्शन जारी है। निर्माण कंपनियों द्वारा समय-समय पर अश्वासन भी मिलता रहा। लेकिन सर्विस रोड की चिह्नित जगहों को ब्लॉक कर निर्माण कार्य आगे बढ़ाने से ग्रामीण उग्र हो गए। अंततः शुक्रवार को महिला-पुरुष सहित दर्जनों ग्रामीण सुबह दस बजे से धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मुख्य मांग रही कि चैनल नंबर 149-500 के पास फोरलेन सड़क से जोड़ने वाली एक सर्विस रोड दिया जाए, ताकि ग्रामीण फोरलेन सड़क तक पहुंच सके। ग्रामीणों ने कच्ची निर्माणाधीन मार्ग को जाम करते हुए निर्माण सामग्री ले जाने वाली कंपनी के सभी संसाधनों को रोक दिया। धरना पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि कोदवार, उदयरामपुर, महदेवापुर, गोपाल...