सहारनपुर, जून 8 -- रामपुर मनिहारान दिल्ली यमनोत्री हाईवे 709 बी का रामपुर मनिहारान में रेलवे ओवरब्रिज पर निर्माण कार्य के चलते सर्विस रोड का कार्य देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। शनिवार को प्रोजेक्ट मैनेजर गोरेलाल प्रसाद की देख रेख में सर्विस रोड का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को सर्विस रोड बनने से बड़े गड्ढों से निजात मिल सकेगी। रामपुर मनिहारान रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। जिसके दोनों तरफ सर्विस रोड गड्ढों में पूरी तरह तब्दील होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ओवरब्रिज के पुल निर्माण के चलते पुल के दोनों तरफ की सर्विस रोड पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई थी। लोगों का सर्विस रोड पर चलना मुश्किल हो गया था। एनएचआई की टीम द्वारा 7 जून तक रूट डायवर्ट कराकर सर्विस...