रुडकी, फरवरी 3 -- क्षेत्र में सर्विस मार्ग से जल निकासी के लिए पाइपलाइन डाली जा रही है। इसके चलते मार्ग पर जलभराव हो रहा है। ऐसे में यहां से गुजर रहे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निमार्ण कार्य चलने से मार्ग के आसपास जाम की स्थिती भी बन रही है। कस्बे में पानी की निकासी को लेकर सर्विस मार्ग के पास काम चल रहा है। इसके चलते अभी यहां पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है। चालकों को मजबूरन पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। निर्माण कार्य की वजह से सर्विस मार्ग और कस्बे में जाम की स्थिति भी बन रही है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि निर्माण कार्य चलने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसे समय-समय पर दूरस्थ कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...