आगरा, दिसम्बर 19 -- हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस छात्रों ने सर्विस बेस्ड स्मार्ट लॉकर सिस्टम तैयार किया है। छात्रों ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल के समक्ष सर्विस बेस्ड स्मार्ट लॉकर सिस्टम का प्रभावी डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया। यह नवाचार तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों के लिए सामान सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करेगा। रास्पबेरी पाई, सर्वो मोटर, आईआर व एलईडी सेंसर आधारित यह प्रणाली 100 प्रतिशत सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग व डिजिटल प्रमाणीकरण पर कार्य करती है। निदेशक आरएस पवित्र व मार्गदर्शक विनोद कुशवाह के निर्देशन में चतुर्थ वर्ष छात्र अमन गुप्ता तथा द्वितीय वर्ष के आदित्य सक्सेना, मनु तिवारी, गौरव सिंह व ईशान गुप्ता ने इसे विकसित किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...