महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले का बाट-माप विभाग उपभोक्ता हितों को लेकर हमेशा सचेत रहता है। पर इलेक्ट्रानिक और मैनुअल लाइसेंसी कांटा धारक छोटे दुकानदारों को आर्थिक शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मैनुअल बाट में मोहर लगाने में सर्विस चार्ज निर्धारित नहीं होने से दुकानदार आहत हैं। महराजगंज जिले में उपभोक्ता हितों को लेकर महराजगंज व फरेन्दा में बाट-माप का कार्यालय स्थित है। बीते कुछ वर्षों में बदलाव आने के बाद अब अधिकांश कारोबारियों द्वारा इलेक्ट्रानिक कांटे से सामानों को तौल कर दिया जाता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम दुकानदार अभी भी मैनुअल बाट से सामान तौल कर दे रहे हैं। पर बाट-माप विभाग ने बाट पर मोहर लगाने में लाइसेंसी धारकों को मनमानी वसूली के लिए खुला छोड़ दिया है। पूरे जिले में बेखौफ कालाबाजारी का आलम यह है कि ...