अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से नर सिंह मैदान में अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। उद्घाटन मुकाबले में सर्विसेज क्लब अल्मोड़ा और अल्मोड़ा फ्रेंड्स क्लब की टीमें आमने सामने थी। फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज क्लब की खराब शुरुआत के बावजूद 43.3 ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 33.5 ओवर में मात्र 173 रन ही बना सकी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि करन माहरा ने आशा जताई कि इस आयोजन से अल्मोड़ा और उत्तराखंड के युवा राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यहां संरक्षक हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, प्रभात ...