वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की सेमीफाइनल लाइनअप शुक्रवार को तय हो गई। पुरुष वर्ग में सर्विसेज, रेलवे, पंजाब और केरल ने अंतिम चार में स्थान बना लिया। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुक्रवार की रात 10.30 बजे तक चले। सर्विसेज और राजस्थान के बीच मुकाबले को छोड़ दें तो अन्य तीन मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मौजूदा चैंपियन राजस्थान की टीम खिताब नहीं बचा सकी और प्रतियोगिता के बाहर हो गई। पुरुष वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा और भारतीय रेलवे की टीमें भिड़ीं। यह मुकाबला रेलवे ने 3-1 (25-20, 25-17, 22-25, 25-23) से जीता। पहला और दूसरा सेट रेलवे ने आसानी से जीत लिया। तीसरे सेट में हरियाणा ने व...