कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने गांधी स्कूल रोड स्थित रूपु सर्विस सेंटर से एक संदिग्ध थार वाहन बरामद किया है। खास बात यह है कि इस थार पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल थार को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है, और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व तिलैया पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी गिरोह की निशानदेही पर इस थार को बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरोह से पूछताछ के आधार पर अब तक दो पिकअप व एक कार बरामद की है। फिलहाल इस मामले में तिलैया पुलिस की जांच व छापेमारी लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...