बेगुसराय, जनवरी 30 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया-खगड़िया फोरलेन की जद में आ रहे चकिया में पटेल नाट्य मंच को गुरुवार को जिला पुलिस-प्रशासन के द्वारा बल पूर्वक तोड़ा गया। एनएच-31 फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान चकिया में एनटीपीसी रेलवे क्रोसिंग के पास आरओबी निर्माण के दौरान चकिया में दुर्गा मंदिर के समीप सर्विसलेंन सड़क निर्माण के दौरान पटेल नाट्य मंच आ जाने की वजह से पिछले दो वर्षों से सर्विसलेंन सड़क का निर्माण बाधित हो रहा था। सदर एसडीओ के आदेश पर मंच तोड़ने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में बरौनी सीओ सुरजकांत थे। विधि-व्यवस्था को लेकर चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी देख रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल व बज्र वाहन पुलिस भी मुस्तैद थे। विदित हो कि फरवरी या मार्च 2025 में जब गंगानदी पर बने औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल चालू होगा, तो ...