बेगुसराय, जुलाई 10 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट चांदनी चौक पर सर्विसलेन की जद में आने वाली दुकानों के साथ ही फुटपाथ पर दुकानें संचालित करनेवाले फुटकर बिक्रेताओं को गुरुवार को हटाया गया। सिक्सलेन पुल चालू होने के बाद से बीहट चांदनी चौक के निकट अक्सर जाम लग जा रहा था। अतिक्रमण की वजह से फोरलेन सड़क संकीर्ण हो गयी थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बीहट चांदनी चौक पर नेशनल हाइवे के दोनों किनारे स्थित दुकानों को हटवाया गया। एफसीआई थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी गुरुवार की सुबह करीब 10स बजे ज्यों ही जेसीबी के साथ बीहट चांदनी चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दल-बल के साथ पहुंची, दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। जेसीबी की मदद से सर्विसलेन की जद में आने वाली दुकानों को हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार से श्रावणी मेला भी शुरू हो रहा है। बड़ी संख्या...