गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। आइसोपार्ब और ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के तहत रविवार को शहर के एक होटल में वार्षिक वैज्ञानिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में फीटल सर्विलांस इन मॉडर्न ऑब्जेक्टिव विषय पर डॉक्टरों ने मंथन किया। गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे की सही तरीके से जांच और सर्विलेंस के जरिए स्टीलबर्थ एवं इंट्रा यूटेराइन डेथ रेट को कम करने की विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की। आइसोपार्ब के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. हीरालाल और मुख्य अतिथि डॉ. गंगाधर साहू ने एंटीनेटल सेविलेंस इन मॉर्डन ऑब्स्टेट्रिक्स (गर्भावस्था से पूर्व की जांच) के बारे में बताया। कहा कि गर्भावस्था के दौरान शुरुआती तीन माह में समय से ब्लड जांच कर खून की कमी, शुगर, थायराइड, वायरल संक्रमण जैसी बीमारियों का पता लगा सकते हैं। साथ ही ब्लड प्...