श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अपराध नियंत्रण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल ने खोए हुए 50 मोबाइल बरामद किए हैं। बुधवार को मोबाइल स्वामियों को बुलाकर मोबाइल उन्हें सुपुर्द किया गया। बरामद की गई मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी व शिकायतों के निस्तारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की ओर से सर्विलांस सेल को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व सीओ अपराध आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से 50 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है। बुधवार को संबंधित मोबाइल स्वामियों को पुलिस कार्यालय बुलाकर एसपी राहुल भाटी न...