देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की सर्विलांस सेल को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने खोए हुए 118 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 12 लाख रूपये बताई जा रही है। रविवार को एसपी विक्रांत वीर ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में बरामद हुए मोबाइल फोने को संबधित मोबाइल फोन के स्वामियों को सौंप दिया। मोबाइल फोन पाकर संबंधितों के चेहरे खुशी से खिल उठे, उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। सर्विलांस सेल को पिछले काफी समय से मोबाइल फोने खोने की शिकायत पहुंची थी। सबंधित सर्विलांस सेल को प्रार्थना पत्र देकर खोए मोबाइल फोन बरामद करने की मांग किए थे। जिसकी बरामदगी के लिए एसपी विक्रान्त वीर ने निर्देश दिया था, जिसपर सर्विलांस सेल ने इन मोबाइलों की ट्रेकिंग शुरू की। काफी ट्रेकिंग के बाद सर्विलांस ने 118 मोबाइल फोन बरामद किए। जिसमें एमआई कम्पनी...