मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- खतौली। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई लूट के खुलासे को लेकर पुलिस दिन रात लगी हुई है। तीन दिन से टीमे संर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। दर्जनों लोगों से कोतवाली में घटना को लेकर पूछताछ भी की गई लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सुबह से ही एसपी सिटी ने कोतवाली में डेरा डाले रखा ओर टीम से पल-पल की जानकारी ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। घटनास्थल से चारों दिशाओं से दस किलोमीटर के क्षेत्र में शायद ही ऐसी कोई गली होगा जहां पर लगे सी सी टीवी कैमरों को पुलिस ने नहीं खंगाला होगा। तीन दिन पूर्व किसान नाजिम के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने 90 लाख से अधिक की लूट की थी। परिवार के लोगों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तो फरार हो गए लेकिन पुलिस प्रशासन के लिए उनको पकडना एक बड...