शामली, अप्रैल 26 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावडी में चोरों ने आगरा सर्विलांस प्रभारी के मकान में सेंध लगाकर हजारों की नकदी, लाखों के सोने चांदी के जेवरात व रायफल की मैगजीन चोरी कर ली। घटना के समय संयुक्त परिवार गर्मी के चलते मकान के ऊपरी कमरे में सोया हुआ था। पुलिसकर्मी के यहां हुई चोरी की वारदार से कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। जनपद आगरा में सर्विलासं प्रभारी के पद पर तैनात अंकुर मलिक का संयुक्त परिवार गांव बहावडी में रहता है। गुरूवार की देर शाम पिता कृष्णपाल व चाचा रिशीपाल गांव में स्थित घेर में सोने के लिए चले गए, जबकि एक चाचा रविन्द्र अपने परिवार के साथ हरिद्वार गया हुआ था। पत्नी भावना, मां मंजू के साथ मकान के ऊपरी कमरे में सो रही थी। रात्रि करीब 12 बजे बिजली के चलते जाने पर सभी लो...