देवरिया, सितम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सर्विलांस टीम के प्रयास से खोए हुए 156 मोबाइल बरामद किए गए। रविवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खोए मोबाइल का आस छोड़ चुके लोगों के हाथों में अपना मोबाइल आते ही उनके चेहरे खिल उठे। कई महिलाओं के आंखों से तो आंसू आ गए। इस कार्य के लिए पुलिस को लोगों ने धन्यवाद दिया। बरामद मोबाइलों की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। आए दिन लोगों के मोबाइल खो जा रहे हैं। इसकी शिकायत एसपी कार्यालय तक पहुंच रही है। साथ ही पोर्टल पर भी इसकी शिकायतें दर्ज कराई जा रही है। बहुत से लोगों के मोबाइल एक-एक वर्ष से गायब थे। शिकायत दर्ज कराकर उन्होंने छोड़ रखी थी। अब वह अपने मोबाइल को भूल चुके थे। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर सर्विलांस टीम ने प्रयास किया और 16 लाख रु...