बदायूं, अक्टूबर 24 -- फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी गांव में किन्नर के घर हुई डकैती की वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस की चार टीमें बदमाशों के करीब नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस ने ओरछी से लेकर संभल जिले की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस बीच इलाके में लोग पुलिस की कार्रवाई की धीमी गति को लेकर नाराज हैं और सवाल उठा रहे हैं। कि पुलिस का सर्विलांस और एसओजी की टीमें, आसफपुर थाना पुलिस व संभल पुलिस फेल हो गई है इसीलिए डकैतों का सुराग नहीं लगा है। मंगलवार सुबह ओरछी में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर टीना किन्नर के घर में रसोईघर के रास्ते से घुसे आठ से नौ नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश घर में रखा करीब 700 ग्राम सोना, 3...