बांका, सितम्बर 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर भक्ति का माहौल बना हुआ है। सोमवार को मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जा रही है। मंदिर का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अमरपुर शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: मंत्र का अखंड जाप चल रहा है। पंडित अशोक झा के नेतृत्व में पंडित गोल्डन झा एवं अन्य पंडितों की टोली मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ अखंड पाठ भी कर रहे हैं। इधर क्षेत्र के पवई, चपरी, भीखनपुर, महादेवपुर, रानीकित्ता, काशपुर, भरको, सलेमपुर, लक्ष्मीपुर, सुरिहारी, राजपुर, मेढियानाथ समेत अन्य जगहों पर मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...