बरेली, अगस्त 25 -- भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में भगवान गजानन का जन्म हुआ था। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं। इसके साथ ही हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र भी रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5.57 बजे से 6.04 तक रहेगा। रवि योग सुबह 5.57 बजे से 6.04 बजे तक मान्य होगा। इस दिन शुभ योग सुबह से दोपह 12.35 बजे तक मान्य होगा। इसके बाद शुक्ल योग बनेगा। गणेश चतुर्दशी के दिन हस्त नक्षत्र प्रात:काल से लेकर सुबह 6.04 बजे तक है। उसके बाद चित्रा नक्षत्र प्रारंभ हो रहा है। गणेश चतुर्थी उत्सव 27 अगस्त को शुरू हो जाएगा। 10 दिन बाद छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन इसका समापन होगा। यह दिन गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। इस दिन श्रद्धालु जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश ...