हजारीबाग, फरवरी 3 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि ज्ञान बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती पूजा इस बार सवार्थ सिद्धि योग में मनायी जाएगी। जिले मे जितने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और शैक्षणिक संस्थान है। उस हिसाब से 2000 से अधिक सरस्वती के प्रतिमाओं की मांग है। जिसकी रविवार को बिक्री होती रही। मूर्तिकारो को पास अलग-अलग डिजाइन की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है। इस साल एक हजार रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की मूर्तियां बिक्री की जा रही है। सबसे ज्यादा मूर्ति की डिमांड एक से दो हजार रुपए के अंदर की मूर्ति की है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने और डीजे नहीं बजाने की शर्त लिखकर आयोजकों और सदस्यों को देना होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सभी आयोजको को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना होगा।आ...