बोकारो, नवम्बर 15 -- सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 224 खिलाड़ी शामिल होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (5000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो) जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। तीनदिवसीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो पुलिस की टीम ने सर्वाधिक 182 अंक हासिल कर ओवरऑल चैम्पियन बना। जबकि धनबाद पुलिस की टीम ने 173 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहकर उपविजेता बना। प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित फुटबॉल...