लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने हाल ही में आयोजित 'दिव्यांगजन रोजगार अभियान में सर्वाधिक वेतन पैकेज प्राप्त करने वाले शीर्ष पांच युवाओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान से सम्मानित किया है। मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुलकित खरे ने ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर इन युवा दिव्यांगों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि जरूरतमंदों की सहायता, बच्चों को संस्कृति और धरोहर से परिचित कराने जैसे कार्य सच्ची देशभक्ति के प्रतीक हैं और इनसे समाज में देशभक्ति की भावना जागृत रहती है। यह भी कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और देश प्रेम की भावना को अपने कर्मों से समाज तक पहुंचाना चाहिए। अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे योगदान भी समाज में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...