चक्रधरपुर, अप्रैल 27 -- चक्रधरपुर।पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में दो दिवसीय केवीएस संभाग स्तरीय शतरंज और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें चेस में सर्वाधिक मेडल जीतकर मेजबान पीएमश्री केवी चक्रधरपुर केवीएस रांची संभाग का ऑवरआल चैंपियन का खिताब जीता । वहीं ऑवरऑल रनरअप का खिताब केवी साहिबगंज एवं सेकंड रनरअप केवी टाटानगर ने जीता। गौरतलब हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 14 केन्द्रीय विद्यालयों के 104 बच्चे भाग लिए थे। मौके पर मेजबान पीएम श्री केवी सीकेपी के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह प्रेम और सद्भावना की भावना को भी जागृत करता है। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक नीलमणी प्रधान ने किया। ये बच्चे बने विजेता अंडर 14 शतरंज बालक वर्ग में के...