चतरा, मई 8 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बेलगड्डा पशु मेला की बंदोबस्ती को लेकर नीलामी की प्रक्रिया से संबंधित बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रोहन साहू ने की। बैठक में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। खुली नीलामी डाक प्रक्रिया में इच्छुक कुल पांच डाक वक्ताओं ने भाग लिया। डाक पंचम दौर में सम्पन्न हुआ। जिसमें सबसे अधिक और अंतिम बोली सबानो पंचायत के ईचाक कला गांव निवासी दामोदर गोप के द्वारा लगाई गई। उन्हें अंतिम बोली के आधार पर सर्वसम्मति से स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप प्रमुख दामोदर गोप, मुखिया नरेश साहू, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड कार्यालय के कर्मी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...