पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़िया। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा, रोजगार दिवस सहित पंचायत कर्मियों एवं आमजनों संग शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंडकर्मियों संग राजपोखर पंचायत पहुंचे बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने भी विशेष ग्राम सभा में शिरकत की एवं रोजगार दिवस के बाद बीडीओ की अगुवाई में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण अनुकूलता के लिए सर्वाधिक पौधे लगाने वाले तीन लोगों को बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने वाली समूह की महिलाओं को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि आज देश भर में आदिवासी गौरव दिवस भी मनाया जा रहा है। वहीं स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की आज 150वीं जयंत...