मेरठ, जुलाई 4 -- जिले में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण महाअभियान की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। प्रदेशभर में पौधरोपण महाअभियान के तहत नौ जुलाई को पौधरोपण महाअभियान चुनाव की तर्ज पर होगा। सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति होगी। जिला और मंडल स्तर पर वन विभाग के कंट्रोल रूम संचालित होगे। हर घंटे में रोपने जाने वाले पौधों की संख्या पोर्टल, वेबसाइट पर दर्ज होगी। मेरठ मंडल में एक करोड़ 13 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है, जबकि मेरठ जिले में 27 लाख 60 हजार पौधे रोपे जाएंगे। मेरठ में वन विभाग को तीन लाख पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है। मेरठ जिले में ग्राम्य विकास विभाग को सर्वाधिक 13 लाख 38 हजार पौधे रोपने हैं, जबकि सबसे कम पौधे रोपने का लक्ष्य परिवहन विभाग को मिला है। परिवहन विभाग को 2700 पौधे रोपने हैं। प्रत्येक विभाग को लक्ष्य के मुताबिक पौ...