कोटद्वार, नवम्बर 21 -- नगर निगम के अंतर्गत जौनपुर स्थित हैप्पी होम स्कूल में गुरूवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। हाउस स्पर्द्धा में सर्वाधिक पदक जीतकर वेलर हाउस चैंपियन बना। स्कूल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की निदेशक उषा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अंकुर पोद्दार ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल के सभी हाउसों ने दमदार प्रदर्शन किया । दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस, बाधा दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में कड़े मुकाबले के बाद वेलर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हार्मनी हाउस द्वितीय, विक्ट्री हाउस तृतीय और होप हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत बालिका वर्ग में सिया रावत और बालक वर्ग में आशुतोष सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कुंवर राज सिंह मेमोरियल ट्रॉफी स...