रामगढ़, जून 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला तलवारबाजी संघ का अक्षत बैंक्वेट हॉल नया मोड़ में चल रहा दो दिवसीय 17 वां झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप का गुरुवार को शानदार समापन हुआ। जिसमें रांची जिला टीम के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक हासिल कर विजेता बना तो वहीं पदक तालिका में कम होने के कारण रामगढ़ जिला उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं तीसरे स्थान पर हजारीबाग जिला, चौथे स्थान पर लोहरदगा जिला टीम और पांचवें स्थान पर कोडरमा जिला टीम रहा। इस विशेष अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन अनुराग दीक्षित, विशिष्ट अतिथि हेड एडमिन टाटा स्टील दीपक श्रीवास्तव, जेएफए के महासचिव जय कुमार सिन्हा, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रबंधक टाटा स्टील सिंथिया एंथॉनी मर्सी, उप शाखा प्रबंधक एसबीआई रजनीकांत झा, रंजीत कुमार, ...