कौशाम्बी, अगस्त 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के सभी ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों से आवेदन कराए जा रहे हैं जिसमे सिराथू बीआरसी में सबसे अधिक प्रवेश फॉर्म भराए गए हैं। प्रवेश फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। विकास खंड सिराथू में 1090, मंझनपुर में 857, नेवादा में 715, कड़ा में 708, मूरतगंज में 693, सरसवा में 523, चायल में 501 एवं कौशांबी ब्लॉक में 473 अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म भराए गए है। बीईओ सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि अब बच्चों की तैयारी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...