फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एसआईआर पर जिला प्रशासन का खासा जोर है। जिला प्रशासन की ओर से सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले बीएलओ को एसआईआर का कार्य पूरा होने के बाद परिवार सहित एक बार मूवी टिकट मिलेगी। इसके साथ ही बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बीएलओ को परिवार सहित एक बार लंच भी प्रदान किया जाएगा। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमें एसआईआर को लेकर मतदाता को जागरूक करने और मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ को गणना प्रपत्र जमा कराने की अपील की। इस दौरान राजनीतिक दलों को गणना प्रपत्र भरने के बारे में जानकारी दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...