समस्तीपुर, अगस्त 18 -- समस्तीपुर। वाणिज्य कर विभाग की ओर से जिले में सर्वाधिक कर देने वाले तीन विशिष्ट करदाताओं (व्यवसायियों ) को 'भामाशाह सम्मान' से पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान 15 अगस्त के अवसर पर शहर के पटेल मैदान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा विशिष्ट करदाताओं को दिया गया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, समस्तीपुर अंचल कृष्ण मोहन सिंह ने यह जानकारी रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले के तीन शीर्ष करदाताओं का चयन किया गया। इसमें मेसर्स शिवा इंटरप्राइजेज को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार मेसर्स महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज को तथा तृतीय पुरस्कार मेसर्स सान्या आटोमोबाइल्स को दिया गया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने कहा कि वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी कारोबार व सरकार को राजस्व देने के प्रति सजगत...