मेरठ, जून 29 -- दानवीर भामाशाह की जंयती के उपलक्ष्य में शनिवार को चौधरी चरण सिंह विवि के अटल सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस समारोह आयोजित किया गया। लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। जीएसटी के रूप में सर्वाधिक राजस्व देने वाले मेरठ जिले के पांच करदाताओं को स्मृति चिहन एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, सांसद प्रतिनिधि के रूप में दीपक गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, डीएम डॉ.वीके सिंह, एसजीएसटी अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया, ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक संभाग-ए मेरठ राजकुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार, आरएम यू...