पीलीभीत, जून 10 -- दिन की गरमी तो रिकॉर्ड बना ही रही है अब रात ने नींद मुहाल कर दी है। इस बार गरमी में रविवार/सोमवार की रात सबसे अधिक तापमान 28.7 डिग्री वाली रात रही। करवट बदलते हुए बार बार लोग पसीना पसीना होते रहे। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम के जानकारों का दावा है कि 12 जून से मौसम बदलेगा और 14 को बूंदाबांदी के आसार बन गए हैं। मई माह में कभी ठंडी हवाएं तो कभी आंधी। यही नहीं कई बार बूंदाबांदी के साथ बारिश ने पूरा गरमी का सीजन राहत देकर गुजार दिया। पर अब जून का माह नौतपा के बाद आग सी बरसा रहा है। लगातार तापमान एक एक डिग्री कर आगे बढ़ता जा रहा है। जून में इस बार की गरमी ने ऐसा पहली बार किया है रात का तापमान 28.7 डिग्री तक पहुंच गया। यह सबसे गरमी वाली रात दर्ज की गई है। गरमी की वजह से लोगों में अनिद्रा और बेचै...