मेरठ, मई 28 -- यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 में विज्ञान एवं गणित विषय में जनपद में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिला समन्वयक भूपिंदर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले स्थायी शिक्षकों को 16 से 20 जून तक सेंटर फॉर क्रियेटिव लर्निंग, आईआईटी गांधीनगर, गुजरात में बुलाया जा रहा है। इस संबंध में उनकी सहमति प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...