प्रयागराज, मई 16 -- केपी ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को 'अस्तित्व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। बीएड सत्र 2022-24 की मुख्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालीं अमृता गोस्वामी को दो स्वर्ण पदक (एक महाविद्यालय की ओर से तथा दूसरा 'श्रीमती अरुणा हजेला मेमोरियल स्वर्ण पदक), प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे सौरव तिवारी को रजत पदक, जबकि तृतीय स्थान पर रहीं निमा शुक्ला को कांस्य पदक से नवाजा गया। सत्र भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भी अतिथियों ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन प्रो. शक्ति शर्मा ने किया। केपी ट्रस्ट के महामंत्री एसडी कौटिल्य, केके श्रीवास्तव, डॉ. सुधा प्रकाश, कुलदीप...