समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- जिले के सभी बाजारों में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था बहुत ही खराब है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी सार्वजनिक शौचालय जरूरी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार भी सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति खराब है। शहर के मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, गोला रोड, रामबाबू चौक, बसंत मार्केट, गुदरी बाजार जैसी भीड़-भाड़वाली जगहों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से मार्केट में खरीदारी करने आई महिलाएं और छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर से सटे मालगोदाम चौक स्थित कुरेरी समाज के लोग रेलवे ट्रैक किनारे व बाइपास बांध किनारे बीस फिट्टा में बसे लोग आज भी नदी किनारे शौच के लिए जाते हैं। शहर के कुछ इलाकों में सार्वजनिक शौचालय हैं तो वह जर्जर...