कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बुधवार को दीवानी न्यायालय सभागार में सर्वाइकल कैंसर विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया। उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायालय में कार्यरत कर्मचारीगण को डॉ. सीवी सिंह ने सर्वाईकल कैंसर की पहचान करने एवं इससे बचने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने सर्वाईकल कैंसर वैक्सीनेशन के बारे में भी अवगत कराया। डॉ. संजय सिंह ने भी सर्वाईकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के अध्यक...