लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देश और राज्य के साथ स्थानीय जिला में लगातार महिलाओं में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर बीमारी ने सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए पीड़ित महिला को इलाज के साथ बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करना बड़ी चुनौती खड़ा कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से एनसीडी ईकाई के माध्यम से टाटा मेमोरियल के होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान मुजफ्फर इकाई के सहयोग से पूरे राज्य में महिला के सर्वाइकल कैंसर की जांच, इलाज व जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। विशेष सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग अभियान के लिए वैसे प्रखंड का चयन किया गया है। जहां काफी संख्या में जांच के दौरान सर्वाइकल कैंसर पीड़ित मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है। जिला एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया जिले में 31 जुलाई तक स...