एटा, नवम्बर 24 -- सर्वाइकल कैंसर, यौनजनित रोगों की रोकथाम के लिए जलेसर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 84 बालिकाओं को एचवीपी वेक्सीन लगाई गई। शिविर का अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने वेक्सीन लगवाने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये। सोमवार को सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह के निर्देशन में जलेसर तहसील परिसर में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। एचवीपी वेक्सीन लगाने का कार्य डा. प्रवीन कुमार की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह ने टीकाकरण कराने वाली बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। एचपीवी वैक्सीन मानव पेपिलोमा वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकती है। इसमें सर्वाइकल कैंसर (जैसे गर्भाशय ग्रीवा, गुदा और गले) और जननांग बी...