एटा, नवम्बर 23 -- एटा। सर्वाइकल कैंसर, यौनजनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में पहली बार नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने का कार्य अलीगढ़ मंडलायुक्त की विशेष पहल पर 24 नवंबर को जलेसर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराया जाएगा। सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 100 बालिकाओं को यह वैक्सीन लगायी जाएगी। इन बालिकाओं को यह वैक्सीन दो बार लगायी जाएगी। पहली डोज शून्य दिवस 24 नवंबर को लगेगी। इसके छह माह बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि मंडलायुक्त के विशेष निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को यह निशुल्क लगायी जाएगी। छात्राओं को लगाने का लक्ष्य सीएमओ ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की रो...