मधुबनी, जुलाई 16 -- मधवापुर। नौ से 14 साल आयु वर्ग की 50 छात्राओं को गर्भाशय के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें टीके दिये गये। यह कार्य प्लस टू कस्तूरबा विद्यालय मधवापुर में कैंप लगा कर किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर व सीआरसी एचएम संतोष कुमार आदि लोगों की मौजूदगी थी। लदनियां। महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय के परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें 9 से 14 वर्ष तक की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानी एचपीवी के टीके लगाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन ने बताया कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना छह अक्टूबर 2024 से क्रियान्व...