बगहा, अगस्त 1 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर नरकटियागंज में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इसके तहत 9 से 14 वर्ष तक की बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन दिया जाना है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मतीसरा बालिका वद्यिालय एवं भसुरारी स्थित कस्तूरबा वद्यिालय में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर 190 छात्राओं का नि:शुल्क वैक्सीनेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर यानि गर्भाशय के कैंसर से बचाव का सुरक्षित एवं प्रभावशाली उपाय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में गर्भाशय कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है। वैक्सीन लगने के बाद इस समस्या में कमी आएगी। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना 6 अक्टूबर 20...