सीवान, जुलाई 23 -- सीवान। जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर सदर प्रखंड के प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डीएवी मध्य विद्यालय व कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 48 छात्राओं को एचपीवी का दूसरा डोज व 36 बच्चियों को पहला डोज दिया गया। यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया गया। बच्चियों का टीकाकरण सदर प्रखंड के डॉ. सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में दिया गया। नौतन प्रखंड में वीसीसीएम- यूएनडीपी मनोज कुमार के नेतृत्व में 167 बच्चियों को पहला डोज से टीकाकृत किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, डाटा सहायक अशोक कुमार शर्मा, बीसीएम अर्चना गिरी, यूनिसेफ के बीएमसी जावेद, मुकेश कुमार व डाटा एंट्री ऑपरेटर मंटू कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...