मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी, हिप्र.। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बिहार सरकार की ओर से एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 09 वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों का टीकाकरण किया जा रहा है। डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक रुप से मोतिहारी नगर के विधालयों का आच्छादन किया जाना है। इस कार्यक्रम को लेकर एचपीवी टीकाकरण में कार्य करनेवाली टीम के कार्यशाला का आयोजन जीएनएम स्कूल सदर अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ मनोज तुमराडा ने दी। उन्होने बताया कि टीकाकरण के दिन सभी बच्चियों का निबंधन करवाना आवश्यक है। टीकाकरण के बाद उनके मोबाइल नम्बर पर टीकाकरण सर्टीफिकेट भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का किसी तरह का गंभीर दुष्परिणाम नहीं होता। टीकाकरण कार्य...