बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल करने जा रहा है। नए साल से जिले में महिलाओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए शासन को वैक्सीन उपलब्ध कराने पत्र भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारियों में शामिल है। समय पर वैक्सीन लगने से इस जानलेवा बीमारी के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अब तक वैक्सीन की सुविधा सीमित होने के कारण महिलाओं को दूसरे जनपदों का रुख करना पड़ता था, लेकिन नई योजना के लागू होने के बाद यह सुविधा जिले में ही उपलब्ध होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन खासतौर पर निर्धारित आयु वर्ग की महि...