सासाराम, मई 26 -- डेहरी, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सोमवार को न्यू डिलियां स्थित गौतम मध्य विद्यालय व रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण के तहत नौ से 14 आयु वर्ग की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी द्वारा एचपीवी के टीके लगाये गए। इस दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य कर्मियों ने कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। टीका से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया। टीकाकरण अभियान का नेतृत्व में पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद ने किया। इस दौरान गौतम मध्य विद्यालय में 26 व राम रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय की 20 छात्राओं को टीके लगाये गये। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य प्रबंधक गणेश प्रसाद, एएनएम सुशीला कुमारी, अनिता कुमारी आदि थीं। वहीं प्रधाना...