मधुबनी, जुलाई 12 -- मधेपुर, निज संवाददाता। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मधेपुर पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया गया। इसमें 9 वर्ष से 14 वर्ष तक के 69 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस यानि एचपीवी टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद तथा बीसीएम नरेंद्र वीर भारती ने बताया कि राज्य में महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना छह अक्टूबर 2024 से क्रियान्वित है। जिसके तहत राज्य के 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ अफजल अहमद तथा बीसीएम नरेंद्र वीर भारती ने बताया कि प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी ऐसा कार्यक्रम चलाकर 9 से 14 वर्ष तक...