पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार जनमानस को टीकारोधी बीमारियों से बचाव के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत समय समय पर जिले में नये टीकों को नियमित टीकाकरण में सम्मिलित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में जिले के अंदर अलग-अलग जगहों और समयों पर मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण किया गया। जिले में अभी तक कुल 549 बालिकाओं को टीकाकरण दिया गया। युनिसेफ के मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 8 अक्टूबर 2024 को बालिकाओं को एचपीवी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान में 100 बालिकाओं को टीका दिया गया था। इसके उपरांत 5 फरवरी से चार दिनों का एचपीवी टीकाकरण अभियान चला। इस अभियान में चार दिनों में कुल 420 बालिकाओं को...