सासाराम, सितम्बर 27 -- सासाराम, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिले में अब तक 7000 किशोरियों को एचपीवी के टीके लगाये गए। वहीं टीकाकरण के लिए पंजीकृत करने की प्रक्रिया जारी है। बताया जाता है कि गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत नौ से 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी के टीके लगाये जा रहे हैं। इसके लिए कई विभागों से सहयोग मांगा गया है। लेकिन, अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिलने के कारण अभियान में तेजी नहीं आ रही है। पोर्टल पर 4800 किशोरियों की टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहू ने बताया कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए इस पर रोकथाम को लेकर नौ से 14...