वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बेटियों को एंटी कैंसर एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन लगेगी। अभियान चलाकर जिले में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की किशोरियों को वैक्सीन लगाएंगे। इसके लिए शासन से पांडेयपुर स्थित डिविजनल ड्रग वेयर हाउस में दो लाख वैक्सीन आ गई है। अगले महीने तक अभियान चलाया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे गंभीर संक्रमण है, लेकिन यह पूरी तरह से रोका जा सकता है। बनारस में हर एक लाख पर पांच महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होती हैं। इसमें प्रति लाख 3.9 महिलाओं की मौत हो जाती है। एचपीवी से फैलने वाला यह संक्रमण किसी एक उम्र तक सीमित नहीं है, बल्कि सही समय पर बचाव न होने से कभी भी हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि एचपीवी वैक्सीन लगवाकर बेटियों को इस जानलेवा कैं...